सदी के महानायक नरेंद्र मोदी

सदी के महानायक  Narendra Modi hindi poetry
सदी के महानायक हो, भारत वर्ष का मान हो  तुम
हर व्यक्ति के दिल में बसता, भारत  का सम्मान हो तुम
अपना सुख दुख छोड़ के तुमने, ये जो देश की सेवा की है
आज के नवीन भारत का सर्व प्रथम निर्माण हो तुम

हर जगह मोदी मोदी के नारे, हर गली के मेहमान हो तुम
हर माँ चाहे बेटा जैसा, वो बेटा आयुष्मान हो तुम
तुमने देश के खातिर अपना सर्वस्व है जो आज लुटाया
हो हर घर में  गर एक मोदी, तो उस घर का गुमान हो तुम

हर मुश्किल में  संजीवनी देकर, इस भारत के हनुमान हो तुम
हर एक घड़ी में थामे कसके इस देश की कमान हो तुम
सुख दुख तो सब आने जाने, तुम सा नेता नहीं हुआ है
हर किताब में लिखे जाओगे, देश के वो संविधान हो तुम

इस देश तरफ जो आँख उठाए, उस दुश्मन के अपमान हो तुम
सबसे पहले बने हो जो, वो हमारी ढाल हो तुम
कितने दुश्मन बिना डरे तुमने मार  गिराए हैं
जो नहीं बदलता वक़्त देखकर, बस वही अटल ज़ुबान हो तुम

बस दो शब्द हम और कहेंगे,सबके दिल का स्वाभिमान हो तुम
जो हुए हैं योद्धा इस भारत में, उन योद्धाओ के समान हो तुम
चमक तुम्हारी कर दे रोशन, उजियारा कर दे पूरा देश हमारा
भारत वर्ष में ही जन्मे इस भारत के अंशुमान हो तुम
-Swapna Sharma


narendra modi narendra modi twitter,narendra modi pictures, narendra modi images,narendra modi biography,PM narendra modi,narendra modi fans,narendra modi quote,narendra modi poems,narendra modi images download,narendra modi fans club,modi news,modi stock photos,modi fan quote,modi fan following,modi fan,modi full name, hindi kavita on modi,hindi poem on narendra modi,hindi kavy,hindi kavita on pM,thoughts for modi,thoughts for our PM modi,again modi in 2024,vote for modi in 2024,good morning,good morning vibes,morning thoughts,BJPnews, electional2024,election2024update , 2024election update ,tiktok,tiktok news tik tok ban in india,carry minati,सदी के महानायक, सम्मान poem, आयुष्मान poem,संजीवनीpoem,संविधान,संविधान,स्वाभिमान poem,अंशुमानpoem,भारत वर्ष,सुख दुख छोड़,भारत के हनुमान,आयुष्मान भारत, आयुष्मान भारत hindi me,modi,modi new updated,jai jai modi,modi hd wallpaper,bjp news bjp modi,

काव्यागार की अन्य कोट्स और कविताऍं 

Relationship Hindi QuoteLove Hindi Quote
 मनाये कौन नज़ारा मिला 
 नये रिश्ते की पहल  नये रिश्ते की पहल 
चिराग बनना पड़ाशिकवे शिकायतें 
 घुटन कैसी है ज़िक्र
सूखे पत्ते देहलीज़ यहीं रखना 
आँखों ने ही जगह ना दी  दूर का सफर
 याद आ जाती है मुझे  इश्क
 मिसाल तो नही 
Inspirational Hindi Quoteतेरा होना 
 वीरान राह मे 
मान गुरु है    बदनाम मोह्ब्बत 
जरूरत भरमोह्ब्बत
Motivational Hindi QuoteLife Hindi Quote
चंदा तेरा रूप ख्वाब हो गए 
 दिन नया निकलता हैजिंदगी पर ना इतराओ
 यदि आप चाहे  छलावा उम्दा चीज
 यदि आप चाहे आँखों में नमी 
 चलना सीख ले  हसीन जीवन
 कटे पंख अविरत चलते जाना है ।
हाथो की लकीरों सुकूँ मिलता नहीं
आसमान हमारा है हँसते हँसते जियो
कोरोना कोट्
Dream Hindi Quoteकभी सोचा न था
 ख्वाब हो गए
मेरे भी ख्वाब थे - बालश्रम निरोध दिवस पर हिंदी कविता 
रिहा कर दे खुदा इन जंजीरों से, - बालश्रम निरोध दिवस पर हिंदीकविता Passion Hindi Quote
शब्दो से रिश्ता
Thought Hindi Quote
 शज़रDesh Bhakti Hindi Quote
रंग भर देदेश की जान है 
 साज़िशसलाम मेरा है 
समय रोकना चाहा था (Time)
मजबूरियों से अपनी Sad, Pain Hindi Quote
 मुखौटा  सुन ले ?
किस्मत कहां  सूखे पत्ते
Value time हथिनी के साथ हैवानियत
 याद आ जाती है मुझे
Family Hindi Quote आँखों में नमी 
परिवार -प्यार का बंधन  जख्म
 मेरी माँ के सिवा  तन्हा 
 मेरी माँ  RIP Bollywood Stars
आखिर कब ?
लौट चलें



Share

& Comment

1 Comments:

 

Copyright © 2015 Kavyagar.com™ is a registered trademark.

Designed by Templateism | Templatelib. Hosted on Blogger Platform.