अपने दिल को मुझे अब सीखाना ही होगा
करके कुछ दिल से अब दिखाना ही होगा
ये दुनिया तो बहुत अब हंस ली मुझपर
हसीं होती है क्या इसको ये बताना ही होगा
कुछ बनने को ये दिल अपना लगाना ही होगा
अपना हैं जिसपर हक़ अपना जाताना ही होगा
कहती है क्या दुनिया और क्या कहेगी मुझसे
ज़हन से प्रशन मुझे अपने अब हटाना ही होगा
- Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें