अरमान है भाई

अरमान है भाई hindi poem by kavyagar - Swapna Sharma
बहन की राखी जब-जब ढूंढे एक कलाई
वह अरमान है भाई
सुरक्षित जिससे होने को वह है मचलाई
वह स्वाभिमान है भाई
जिसके लिए तैयार है सब करने को लड़ाई
वह अभिमान है भाई
जिसके होने से इस पावन पर्व पर वह इतराई
वह गुमान है
- Swapna Sharma


काव्यागार की अन्य कोट्स और कविताऍं 

Relationship Hindi QuoteLove Hindi Quote
 मनाये कौन नज़ारा मिला 
 नये रिश्ते की पहल  नये रिश्ते की पहल 
चिराग बनना पड़ाशिकवे शिकायतें 
 घुटन कैसी है ज़िक्र
सूखे पत्ते देहलीज़ यहीं रखना 
आँखों ने ही जगह ना दी  दूर का सफर
 याद आ जाती है मुझे  इश्क
 मिसाल तो नही 
Inspirational Hindi Quoteतेरा होना 
 वीरान राह मे 
मान गुरु है    बदनाम मोह्ब्बत 
जरूरत भरमोह्ब्बत
Motivational Hindi QuoteLife Hindi Quote
चंदा तेरा रूप ख्वाब हो गए 
 दिन नया निकलता हैजिंदगी पर ना इतराओ
 यदि आप चाहे  छलावा उम्दा चीज
 यदि आप चाहे आँखों में नमी 
 चलना सीख ले  हसीन जीवन
 कटे पंख अविरत चलते जाना है ।
हाथो की लकीरों सुकूँ मिलता नहीं
आसमान हमारा है हँसते हँसते जियो
कोरोना कोट्
Dream Hindi Quoteकभी सोचा न था
 ख्वाब हो गए
मेरे भी ख्वाब थे - बालश्रम निरोध दिवस पर हिंदी कविता 
रिहा कर दे खुदा इन जंजीरों से, - बालश्रम निरोध दिवस पर हिंदीकविता Passion Hindi Quote
शब्दो से रिश्ता
Thought Hindi Quote
 शज़रDesh Bhakti Hindi Quote
रंग भर देदेश की जान है 
 साज़िशसलाम मेरा है 
समय रोकना चाहा था (Time)
मजबूरियों से अपनी Sad, Pain Hindi Quote
 मुखौटा  सुन ले ?
किस्मत कहां  सूखे पत्ते
Value time हथिनी के साथ हैवानियत
 याद आ जाती है मुझे
Family Hindi Quote आँखों में नमी 
परिवार -प्यार का बंधन  जख्म
 मेरी माँ के सिवा  तन्हा 
 मेरी माँ  RIP Bollywood Stars
आखिर कब ?
लौट चलें



Share

& Comment

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें

 

Copyright © 2015 Kavyagar.com™ is a registered trademark.

Designed by Templateism | Templatelib. Hosted on Blogger Platform.