
अर्थ इस जन्म का, ..........इस जन्म में समझी हूं मैं तुझसेमैं अंश तेरी ही छाया का,............... और बनी हूं मैं तुझसे तेरे चेहरे की हंसी मेरे होने को.............. सार्थक बनाती हैजब जन्मी है तू ................, तो तुझसी जन्मी हूं मैं तुझसे
मां मैं तेरे सबसे करीब......... तू मेरी और सखी हूं मैं तुझसेकभी हंसना मनाना रूठ जाना।, तो कभी लड़ी हूं मैं तुझसेमुझे सुखी देख,तेरे दिल की राहत मेरे जीवन को सजाती हैजब जन्मी है तू ,.................,तो तुझसी जन्मी हूं मैं तुझसे
तेरी ही दिखाई राह पर,............... तुझसी चली हूं मैं तुझसेबचपन से ही तेरे साथ ,.....तेरी परछाई सी लगी हूं मैं तुझसेतेरा जन्मदिन यह तेरी बेटी........ बड़ा त्यौहार सा मनाती हैजब जन्मी है तू.......….......... तो तुझसी जन्मी हूं मै तुझसे-Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें