रंग मिलावट का
छान फटकार कर देखिए
यह दुनिया रंग मिलावट का
सब यहां मुखोटे पहन घूमते
यह सारा खेल दिखावट का
यहां कोई किसी के काम ना आता
बस बनता सबब रुकावट का
छान फटकार कर देखिए
यह दुनिया रंग मिलावट का
हर कोई यहां इस अक़ड में जीता
है सबको भरम बनावट का
दौड़ भाग की इस दुनिया में
है काम में कोई थकावट का
छान फटकार कर देखिए
यह दुनिया रंग मिलावट का
तन है जोश में मन मुरझाए
ना फूल है कोई खिलावॉट का
यह दुनियादारी तू जान ले वरना
ना मोल है मेरी लिखावट का
छान फटकार कर कर देखिए
यह दुनिया रंग मिलावट का
खामोशी के भी होते हैं अपने कुछ बोल
जो शब्द भी ना कह पाए वो देते हैं खोल
बिना छुए छू कर, बिना देखे सब देख कर
तय कर देते हैं वो फिर कुछ अपने अनमोल
- Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें