कान्हा का मुझे उम्र , तमाम रहने दो
उसकी नजर में मेरा मुकाम रहने दो
नाम की मुझे अब क्या परवाह है बोलो
वो है साथ मुझे तो तुम बेनाम रहने दो
कान्हा का मुझे उम्र , तमाम रहने दो
व्यर्थ दुनिया को तुम , समान रहने दो
गोपाल के हाथ अपनी कमान रहने दो
अच्छे कर्मों से बस भर जीवन अपना
बाकी सब तुम बस एक सामान रहने दो
कान्हा का मुझे उम्र , तमाम रहने दो
उसकी नजर में मेरा मुकाम रहने दो
- Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें