दिल से दिल के कई सवाल होते हैं ,खामोशी में
जवाब कई बार बेमिसाल होते हैं ,खामोशी में
खामोशियां अक्सर बहुत कुछ कह जाती ...हैं
जो सोचे नही वो खयाल होते है, ..ख़ामोशी में
शांत समंदर भी कभी उबाल होते हैं ,खामोशी में
फीके रंग भी कभी गुलाल होते है ,खामोशी में
खामोशी भी खामोश रहकर बहुत कुछ कहती है
बिना बोले भी वो एक मिसाल होते है ,खामोशी में
- Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें