जबरन कभी यूं मुझपे एसिड वार करते हो
उसी एसिड को कभी खुदपर भी लगाओ तो
चेहरा बेगाड़ फिर कहा गायब हो जाते हो
जो प्यार था मुझसे तो अब आओ ,निभाओ तो
मैने कहा था मैं तुमसे प्यार नही करती
मर्द हो तो सच सुनने की हिम्मत लाओ तो
हमे तुम हमारी औकात दिखाते हो
कभी खुद को भी आइना दिखाओ तो
इंसान हो क्या ?? लगता तो नही ???
अरे इंसान हो क्या ?? लगता तो नही ???
कभी इंसानियत का सबूत जरा हमको दिखाओ तो
तुम जैसे हैवानों की यहां क्या जरूरत
रहने दो ये ज़मीं जरा सुकून में
जाओ इस दुनियां से जाओ जहन्नुम तुम जाओ तो
- Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें