मां तो मां होती है सारा वो ,जहां होती है
मां सी मूरत दूसरी बोलो तो ,कहां होती है
वो जिया है मेरी या फल है मेरी किसी तपस्या का
जब जब गिरूं मैं ,सम्हालने वो ,वहां होती है
मां तो मां होती है सारा वो , जहां होती है
वो हकदार मैरी हर सांस की ,हां होती है
वो साथ है मेरे जरूरत मुझे जब जहाँ होती है
चुकाना मुश्किल है मां के सारे बलिदानों को
परवरिश में हमारी वो जहां तहां होती है
मां तो मां होती है सारा वो जहां होती है
जिंदगी की हमारी वो ही फलसफा होती है
कभी फक्र कर हम पर कभी वो ही खफा होती है
अपना चैन खोकर भी जो हमे दिल का सुकून देती
खूबसूरत सी हर एक बात है जिसकी वो मां होती है
मां तो मां होती है सारा वो, जहां होती है
मां सी मूरत दूसरी बोलो तो ,कहां होती है????
- Swapna sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें