इश्क़ सयाना

फूलों की दुकान पर इश्क दीवाना दिखता है
मीठे ख्वाब दिखा दे वो इश्क परवाना दिखता है
शादी के बंधन में बंधे वो है इश्क ऐसा कि
बिके राशन की दुकान पर वो इश्क स्याना दिखता है

जीवन में भर दे रंग वो रंगों का खजाना दिखता है
वो ख्वाब नही है, ख्वाब का पूरा हो जाना दिखता है
शादी के बंधन में बंधे वो है इश्क ऐसा कि
टिके सालों साल तक वही इश्क स्याना दिखता है

एक नहीं दो पहियों पर जिंदगी का चल जाना दिखता है
बैठा जिसपर साथ तू साथी तेरा साथ निभाना दिखता है
शादी के बंधन में बंधे वो है इश्क ऐसा कि
जिसे ख्वाइशों से पाया है  ,वही इश्क स्याना दिखता है

तेरा मैं और मेरा बस तू ही ठिकाना दिखता है
कभी नोक झोंक है तो कभी बातों में तेरा फसाना दिखता है
शादी के बंधन में बंधे वो है इश्क ऐसा कि
चलता है आधा हिस्सा बनकर ,वही इश्क स्याना दिखता है

- Swapna Sharma





Share

& Comment

1 Comments:

  1. How to make money with cryptocurrency
    Cryptocurrency casino games of virtual currency, as the more you play games, the more you'll be able งานออนไลน์ to earn money. There are more

    जवाब देंहटाएं

 

Copyright © 2015 Kavyagar.com™ is a registered trademark.

Designed by Templateism | Templatelib. Hosted on Blogger Platform.