खुशाली और सुखसमृद्धि की कामना करू अपार
जीवन में खुशाली लाए बसंत पंचमी का ये त्योहार
दिल में भरे ये उमंग और आंखों में भरे सबके प्यार
विद्या बुद्धि मधुरता और सरावस्ती विराजे सबके द्वार
पीली पीली सरसों है और पीली है बसंत की फुआर
मिले हम सबको मां सरस्वती का आशीर्वाद अपार
- Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें