वादा मुहब्बत का तुमसे मुझे आज, इक अनमोल चाहिए
बेहिसाब हो इश्क तुम्हारा- मेरा ,बिना किसी तोल चाहिए
उम्र भर प्यार निभाने का इक वादा और इरादा है तुमसे
ऐसे ही इश्क का तुमसे भी दिल के प्याले में ,घोल चाहिए
वादा मुहब्बत का तुमसे मुझे आज ,इक अनमोल चाहिए
-Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें