अच्छाई की बुराई पर जीत है होलिका दहन
पाप को हरा ,हर पुण्य की रीत है होलिका दहन
जब जब भक्तों पे कष्ट पड़ेंगे ,जब जब पाप भड़ेंगे
जलेगी पाप की होलिका ...ये सीख है होलिका दहन
अधर्म अन्याय अत्याचार का प्रतीक है होलिका दहन
सद्भाव आस्था और भक्ति विजयदीप है होलिका दहन
जब जब कटुता का दहनकर ,जब जब हम कनक बनेंगे
वही कण कण पावन होना, होली का गीत है होलिका दहन
- Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें