रज के मैं होली मनाऊं सजना
तुझे रंग दूं मैं रंग से सजाऊं सजना
तुझे ऐसे रंगू मैं रंग अपने सनम
और खुद तेरे रंग ,रंग जाऊ सजना
आई होली रंग कैसे लगाऊं सजना
रंग कितने है मन के दिखाऊं सजना
कभी चुनू गुलाबी कभी रंग लाल सनम
रंग प्रीत का तुझे मैं कैसे चढ़ाऊं सजना
तुझे ऐसे रंगू मैं रंग अपने सनम
और खुद तेरे रंग ,रंग जाऊ सजना
- Swapna Sharma
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें